13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व का नहाय-खाय आज

छठ महापर्व का नहाय-खाय आजचंदवा/बारियातू/हेरहंज. आस्था का महापर्व छठ 15 नवंबर को नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा. व्रती स्नान व पूजा के बाद कद्दू, चना दाल व अरवा चावल का सेवन करेंगे. पर्व को लेकर घरों से छठ के मनोरम गीत गूंजने लगे हैं. इधर, प्रखंड के देवनद, भुसाढ़, नगर नाला, चकला, हुटाप, लुकूइया, महुआमिलान, […]

छठ महापर्व का नहाय-खाय आजचंदवा/बारियातू/हेरहंज. आस्था का महापर्व छठ 15 नवंबर को नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा. व्रती स्नान व पूजा के बाद कद्दू, चना दाल व अरवा चावल का सेवन करेंगे. पर्व को लेकर घरों से छठ के मनोरम गीत गूंजने लगे हैं. इधर, प्रखंड के देवनद, भुसाढ़, नगर नाला, चकला, हुटाप, लुकूइया, महुआमिलान, लोहरसी, सेरक समेत ग्रामीण इलाकों में नदी व तालाब तट की सफाई जोरों पर है. विवेकानंद छठ पूजा समिति चंदवा, कुजरी-कामता व नगर के स्वयंसेवकों द्वारा तोरणद्वार, प्रकाश समेत सजावट जारी है. बारियातू में कड़ारका नदी, डाढ़ा में स्कूल तालाब, गोनिया व लाटू में मानत नदी के अलावे टोंटी, भाट चतरा, चेडरा समेत अन्य स्थानों पर छठ पूजा की तैयारी की जा रही है. समिति द्वारा जेसीबी मशाीन से घाट निर्माण भी कराया जा रहा है. एनएच-75 के किनारे देवनद व एनएच- 99 के किनारे भुसाढ़ नदी तट को सजाया-संवारा जा रहा है. घाट निर्माण में हिंडालको द्वारा सहयोग किया जा रहा है. हेरहंज में श्रीरामजानकी मंदिर तालाब, करनदाग नदी, डाटम-पातम नदी, केंड़ू के सतबहिनी नाला, सेरनदाग तालाब समेत अन्य स्थानों पर युवाओं द्वारा पूजा को लेकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा भी छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. लोगों ने प्रशासन से यातायात व विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें