10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…महिलाओं को हक दिलाऊंगी : मंजू पासवान

अोके…महिलाअों को हक दिलाऊंगी : मंजू पासवान मोहम्मदगंज (पलामू). जिला परिषद प्रत्याशी मंजू पासवान ने अपने चुनाव क्षेत्र के पिपराबांध , लटपौरी , माली ,डाली , करडंडा आदि गांव में घर–घर जाकर जनसंपर्क किया. चुनाव चिह्न डीजल पंप पर मुहर लगाने का आग्रह किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि- महिलाओं को हर क्षेत्र में […]

अोके…महिलाअों को हक दिलाऊंगी : मंजू पासवान मोहम्मदगंज (पलामू). जिला परिषद प्रत्याशी मंजू पासवान ने अपने चुनाव क्षेत्र के पिपराबांध , लटपौरी , माली ,डाली , करडंडा आदि गांव में घर–घर जाकर जनसंपर्क किया. चुनाव चिह्न डीजल पंप पर मुहर लगाने का आग्रह किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि- महिलाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना व उनका वाजिब हक दिलाना मेरा चुनाव मे खड़ा होने का मकसद हैं. विकास के मामले में यह क्षेत्र पीछे नहीं रहेगा. सुख –दुख मे हमेशा आपके साथ रहूंगी. जनसंपर्क के दौरान शैरून बीबी ,तारा देवी , रेशमा देवी , शिवकुमारी देवी, पच्चु रजवार , गणेश मेहता , राकेश चौरसिया , दिनेश पाल , विजय राम , सुरेश पासवान , हरिहर मेहता , रामरेखा मेहता , रामबचन मेहता ,कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे.हर वर्ग के लोग को साथ लेकर चलूंगी : आशामोहम्मदगंज (पलामू). जिला परिषद प्रत्याशी आशा देवी ने अपने सर्मथकों के साथ चुनाव क्षेत्र के माली , लटपौरी , विरधवर , विहरा , डाली , लेमवाटिकर , भजनियां, मोहम्मदगंज आदि गंव मे जनसंपर्क किया. मतदाताओं से कोट छाप पर वोट देने का आग्रह किया. कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगोें को साथ लेकर चलूंगी. सबका साथ व सबका विकास करने का प्रयास होगा. विकास के मामले मे मोहम्मदगंज क्षेत्र पीछे नहीं रहेगा. इस दौरान इनके साथ उमेश पासवान , विकास राम , उपेंद्र पासवान , शांति देवी , दुलारी देवी , सुनील कुमार , जनेश्वर राम , रामलाल पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें