पंचु…ईमानदार प्रत्याशी का चयन करें : शैलु फोटो-8 डालपीएच-12कैप्सन-जनसंपर्क में जिप प्रत्याशीप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू).चैनपुर पूर्वी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार शैलु ने कहा कि आज युवाओं का युग आ गया है. युवा जागेंगे, तभी देश जागेगा. उन्होंने युवाओं से जात-पात से ऊपर उठ कर ईमानदार व स्वच्छ छवि के प्रत्याशी का चयन करने की अपील की है. श्री शैलु रविवार को जिप क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि लंबे अरसे के बाद पंचायत चुनाव हुआ था, लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उस उम्मीद पर पंचायत प्रतिनिधि खरा नहीं उतरे. पंचायत प्रतिनिधि केवल अपने हित में लगे रहें और जनता छली गयी. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को वह अपना नामांकन परचा दाखिल करेंगे. क्षेत्र के लोगों से नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की. श्री शैलु ने जिप क्षेत्र के भडगांवा, चटीपार, कंकारी, बसरिया सहित कई गांवों का दौरा किया. उनके साथ सुजीत पासवान, उमेश कुमार, विजय पासवान, अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
पंचु…ईमानदार प्रत्याशी का चयन करें : शैलु
पंचु…ईमानदार प्रत्याशी का चयन करें : शैलु फोटो-8 डालपीएच-12कैप्सन-जनसंपर्क में जिप प्रत्याशीप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू).चैनपुर पूर्वी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार शैलु ने कहा कि आज युवाओं का युग आ गया है. युवा जागेंगे, तभी देश जागेगा. उन्होंने युवाओं से जात-पात से ऊपर उठ कर ईमानदार व स्वच्छ छवि के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement