कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयीगारू (लातेहार). गारू प्रखंड में पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीडीअो देवराम भगत ने कई कोषांगों का गठन करके कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इस संबंध में बीडीअो श्री भगत ने बताया कि निवर्तमान कोषांग में बजरंगी प्रसाद (जेपीएस), कपिलदेव सिंह (प्रधान सहायक), रवि सागर पांडेय, शिवकुमार सिंह, सामग्री कोषांग – जेइ मो सुहैल, वीरेंद्र कुमार राम, मो तबारक हुसैन, धनदेव सिंह, राजकुमार सिंह, ताहिर हुसैन. कार्मिक कोषांग – इंदुमति खलखो, कपिलदेव सिंह, कांति कुमारी, तालकेश्वर साहु, शिवकुमार सिंह, राजकुमार उरांव, फुलमनी मुंडा, मतपेटी कोषांग – प्रभाकर प्रताप जगी (एइ), जेइ जितेंद्र राम, राजकुमार सिंह, मार्शल बृजिया, प्रशिक्षण कोषांग – जेई मो सुहैल, संतोष प्रसाद, विजय कुमार राम, लक्ष्मण रविदास, आदर्श आचार संहिता – बीइइओ सुरेश राम, सुरेश उरांव, संजय कुमार, लखन तिर्की, अखिलेश पासवान, जितेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, वाहन कोषांग – कल्याण पदाधिकारी पूर्ण शंकर भगत, अनिल कुमार, मनोज कुमार, फेकू मोची, विजय कुमार राम, मीडिया एवं स्वीप कोषांग- बीपीअओ रक्षा सिंह, रामनरेश सिंह, अखिलेश पासवान, जितेंद्र प्रसाद, धनदेव सिंह, ताहिर हुसैन, डाक कोषांग – उपेंद्र कुमार, आशा मंजू नगेसिया, अर्चना कुमारी, रामनरेश राम को प्रतिनियुक्त करते हुए अविलंब योगदान संबंधित कोषांग में करने का निर्देश बीडीअो ने दिया.
कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी
कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयीगारू (लातेहार). गारू प्रखंड में पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीडीअो देवराम भगत ने कई कोषांगों का गठन करके कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इस संबंध में बीडीअो श्री भगत ने बताया कि निवर्तमान कोषांग में बजरंगी प्रसाद (जेपीएस), कपिलदेव सिंह (प्रधान सहायक), रवि सागर पांडेय, शिवकुमार सिंह, सामग्री कोषांग – जेइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement