17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ… अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरू

संघ… अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरूकौशिक के अलावा भी कुछ तसवीर हैसरसंघचालक मोहन भागवत ने किया उदघाटन देश भर के चार सौ संघ के अधिकारी ले रहे हैं भाग वरीय संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक शुक्रवार को शुरू हुई. सरला-बिड़ला स्कूल, महिलौंग परिसर में आयोजित […]

संघ… अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरूकौशिक के अलावा भी कुछ तसवीर हैसरसंघचालक मोहन भागवत ने किया उदघाटन देश भर के चार सौ संघ के अधिकारी ले रहे हैं भाग वरीय संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक शुक्रवार को शुरू हुई. सरला-बिड़ला स्कूल, महिलौंग परिसर में आयोजित इस तीन दिवसीय (30 अक्तूबर-एक नवंबर) बैठक का उदघाटन संघ के सरसंघचालक मोहन मधुकर भागवत व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने दीप जलाकर किया. स्कूल के बसंत कुमार बिरला प्रेक्षागृह में हो रही इस बैठक में देश भर के चार सौ संघ के अधिकारी भाग ले रहे हैं. संघ के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने बताया कि संघ की बैठक वर्ष में दो बार होती है. प्रतिनिधि सभा की बैठक मार्च में तथा कार्याकारी मंडल की बैठक दशहरा से दीपावली के बीच होती है. रांची में पहली बार यह बैठक आयोजित हो रही है. आम तौर पर इन बैठकों में संघ कार्य के विस्तार, गुणात्मकता की दृष्टि से प्रगति तथा समाज व राष्ट्र जीवन में संघ के कार्य के प्रभाव पर चर्चा होती है. इसके अलावा कार्यनीतियां भी तय की जाती है. समाज व राष्ट्र जीवन से संबंधित कुछ विषयों पर हिंदू समाज के विचार व मिजाज को व्यक्त करने वाले संघ की नीति व विचार से संबद्ध प्रस्ताव भी ऐसे मौके पर पारित किये जाते हैं. इधर बैठक शुरू होने से पूर्व सरसंघ चालक तथा सरकार्यवाह के बैठक स्थल पर पहुंचने पर जनजातीय युवतियों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. जगह-जगह समूहगान भी हो रहा था. माहौल से खुश : सरला-बिड़ला सकूल में बैठक स्थल का माहौल बेहद खुशनुमा है. वहां लगे रंग-बिरंगे फूलों तथा हरी घास वाली लॉन को लोग निहार रहे थे. सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय जोशी ने कहा भी कि यह बैठक बहुत ही सुखद तथा रमणिक परिसर में हो रही है. उत्साहवर्द्धक अनुशासन : पूरी बैठक का अनुशासन अनुकरणीय है. संघ के कार्यकर्ता न सिर्फ तय नियम व प्रावधान, बल्कि समय के भी पाबंद है. मीडिया कर्मियों के लिए भी बैठक स्थल पर जाकर फोटो लेने के लिए निश्चित समय था. हर किसी को इसका पालन करना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें