7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत प्रवर के पावन जन्मोत्सव पर भक्तजनों ने किया रक्तदान

संत प्रवर के पावन जन्मोत्सव पर भक्तजनों ने किया रक्तदान फोटो-29 डालपीएच- 1 व 2कैप्सन- उदघाटन करते अतिथि व रक्तदान करते सदर सीओप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर भक्तजनों ने रक्तदान किया. सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विहंगम योग […]

संत प्रवर के पावन जन्मोत्सव पर भक्तजनों ने किया रक्तदान फोटो-29 डालपीएच- 1 व 2कैप्सन- उदघाटन करते अतिथि व रक्तदान करते सदर सीओप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर भक्तजनों ने रक्तदान किया. सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विहंगम योग संत समाज के पलामू जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आये भक्तजनों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा, सदर सीओ जेके मिश्रा, परियोजना निदेशक दुर्गा जौहरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. सीएस डा मिश्रा ने संस्थान द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की. कहा कि इतनी संख्या में रक्तदान करना सबसे बडी उपलब्धि है. सीओ श्री मिश्रा ने विहंगम योग संस्थान द्वारा किये जा रहे सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यों की जानकारी दी. कहा कि रक्तदान महादान है. रक्त सेवा मानव सेवा के संदेश के साथ विहंगम योग संस्थान के सदस्य पूरे उत्साह के साथ रक्तदान कर रहे हैं. परियोजना निदेशक दुर्गा जौहरी ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की. कहा कि पंचायत स्तर पर भी भक्तजन शिविर का आयोजन करें. संस्थान के जिला संयोजक ललित सिंह ने कहा कि विहंगम योग आध्यात्मिक व सामाजिक संगठन है. मानव कल्याण व मानव सेवा के क्षेत्र में विश्व में कई सामाजिक गतिविधियां संचालित की जाती है. संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज अपने पावन जन्मोत्सव पर इलाहाबाद आश्रम में स्वयं रक्तदान किये. इस अवसर पर पूरे विश्व में रक्तदान किया जा रहा है. पलामू जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये भक्तजन उत्साह के साथ रक्तदान कर रहे हैं. सदगुरू सदाफल देव सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में पौधारोपण, गौसेवा, रक्तदान शिविर, चिकित्सा, शिक्षा की नि:शुल्क सेवा कार्य किया जाता है. शिविर में लैब टेक्निशियन अनवार आलम, तनवीर आलम, आलोक, प्रकाश, आनंद मोहन चंद्र्रा, अभिषेक, फेकू आदि सक्रिय थे. मौके पर बिहार-झारखंड के प्रधान अन्न संग्रह मंत्री धीरेंद्रनारायण दुबे, सह संयोजक गिरिजा सिंह, सौगंध मेहता, उपदेष्टा मनोरमा द्विवेदी, सुशीला सिंह, श्यामसुंदर सिंह, अखिलेश मेहता, राजेंद्र प्रसाद, गीता प्रसाद, बनारसी यादव, सतीश वर्मा, रामप्रवेश सिंह, प्रेमसागर पांडेय, डा श्यामदेव मेहता, दशरथ पासवान, इंदु वर्मा, रेणु सिंह, सीमा सिंह, ममता सहाय आदि मौजूद थे.जिन भक्तों ने किया रक्तदानसदर सीओ जेके मिश्रा, जिला संयोजक ललित सिंह, धीरेंद्रनारायण दुबे, पंकज द्विवेदी, नंदलाल पासवान, राकेश पाठक, कमलेश तिवारी, सुधीर कुमार, सुशीला सिंह, सरिता देवी, सौगंध मेहता, मिथिलेश सिंह, अंकुर पाठक, सत्येंद्र सिंह, राजेश भारद्वाज, कविता कर्ण, प्रो धीरेंद्र शर्मा, छाया सिंह, खुशबू सिंह, इंदु पाल, अजय सिंह उर्फ डिकू, रोहित वर्मा ,सुरेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, अमित सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, विजय पाल, अमरेंद्र ठाकुर, मनोज ठाकुर, जयपाल पासवान, रामशकल सिंह, अजय यादव, मनोज ठाकुर, कुबेर गुप्ता, सुरेश यादव, संजीव शर्मा, नेपाल सिंह, वंशीधर तिवारी, अनिल साव, रामगति चौधरी, केशव पांडेय, विद्या देवी, राजेश्वर साव, राकेश साव, घनश्याम सिंह, योगेंद्र महतो, रामविलास रजक, विजय बिहारी प्रसाद आदि भक्तजनों का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें