पांडू (पलामू) : पांडू थाना क्षेत्र के झरना कला गांव के राशन डीलर बालमुकुंद सिंह की हत्या कर दी गयी. रविवार की रात वह पुराने घर में साेये हुए थे. साेमवार की सुबह किसी ने सूचना दी कि खेत में उनका शव पड़ा हुआ है.
मोबाइल गायब है. पुलिस इस बिंदु पर छानबीन कर रही है कि क्या किसी ने फोन कर उन्हें बुलाया था या किसी ने उनका अपहरण किया था. मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकाला जायेगा. इस मामले को पंचायत चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. क्योंकि बालमुकुंद सिंह के पुत्र सतीश सिंह की पत्नी ममता देवी मुखिया का चुनाव लड़नेवाली है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि क्या कोई राजनीति प्रतिद्वंद्विता थी.