27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3…आंबेडकर चौक पर हुआ झंडों का मिलान

3…आंबेडकर चौक पर हुआ झंडों का मिलान24 बीएआर 3आंबेडकर चौक पर झंडे का मिलान करते अखाड़ेदार.बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में एक दर्जन से अधिक अखाड़ेदार शामिल हुए. आंबेडकर चौक पर झंडे व ताजिया का मिलान किया गया. इसके बाद पारंपरिक हथियार से खेल […]

3…आंबेडकर चौक पर हुआ झंडों का मिलान24 बीएआर 3आंबेडकर चौक पर झंडे का मिलान करते अखाड़ेदार.बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में एक दर्जन से अधिक अखाड़ेदार शामिल हुए. आंबेडकर चौक पर झंडे व ताजिया का मिलान किया गया. इसके बाद पारंपरिक हथियार से खेल दिखाये गये. जुलूस में बाजार स्थित करबला कमेटी, गुलजार बाग कमेटी, मुर्गीडीह कमेटी का ताजिया, शौकत खलीफा व सरफुद्दीन अंसारी का ताजिया, मसजिद मुहल्ला व रेलवे कॉलोनी का ताजिया शामिल थे. जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. दोपहर बाद ताजिया को अखाड़ों में स्थापित किया गया. शाम को पुन: बिजली-बत्ती की सजावट के साथ ताजिया व झंडा निकाला गया. जिसका मिलान आंबेडकर चौक पर किया गया. नगर भ्रमण के उपरांत सभी ताजिया को करबला में विसर्जित कर दिया गया. मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयवर्धन सिंह, पूर्व सदर अशफाक अहमद मुन्ना, फिरोज अहमद मुन्ना समेत दोनों समुदाय के कई लोग उपस्थित थे. इधर, छेंचा ग्राम में मार्ग विवाद के हल के बाद ताजिया जुलूस निकला. लोग मुख्य मार्ग होते हुए प्रखंड से सटे चैनपुर प्रखंड के बांसडीह ग्राम गये. जहां दोनों क्षेत्र के ताजिये का मिलान किया गया. कुचिला में भी जुलूस निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें