13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमली का पेड़ नाटक का मचन

इमली का पेड़ नाटक का मचनफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. कोयल नदी तट स्थित बंगीय दुर्गाबाड़ी में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनायी गयी. इस अवसर पर सप्तमी से नवमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सप्तमी को मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने इमली का पेड़ नाटक का मंचन किया. सैकत चटर्जी द्वारा लिखित इस नाटक […]

इमली का पेड़ नाटक का मचनफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. कोयल नदी तट स्थित बंगीय दुर्गाबाड़ी में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनायी गयी. इस अवसर पर सप्तमी से नवमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सप्तमी को मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने इमली का पेड़ नाटक का मंचन किया. सैकत चटर्जी द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन पुलीन मित्रा ने किया. कमलकांत जीजा, परिमल भट्टाचार्या साला की भूमिका में थे. मंच सज्जा अमर कुमार भांजा व संजीत विश्वकर्मा तथा प्रकाश व्यवस्था अशोक दुबे व रजनीकांत सिंह ने किया. मेकअप संतन कुमार, पल्लवी सिंह, म्यूजीक संजीव सिंह व नेपथ्य से रामयश तिवारी, अदनान कासीफ व मोहम्मद नसीम ने सहयोग किया. अष्टमी को नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया. डोना विश्वास, रिद्धिम दास, इच्छा सिन्हा, सुदिच्छा सिन्हा, श्रेया चटर्जी, कोयना चटर्जी, कशिश वर्मा, अद्रीजा राय ने इशा भट्टाचार्या के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत किया. देवाशीष भट्टाचार्या ने कविता पाठ किया. पंचम आर्ट ग्रुप के संतोष मिश्रा, भूपेश, सोनाली, सौम्या श्रुति, संतोष, नित्यानंद, अतीश, मिताली ने संगीत प्रस्तुत किया. नवमी तिथि को विभिन्न प्रतियोगिता हुई. गेम शो में अन्नपूर्णा को प्रथम, शुक्ला दास को द्वितीय, इशा भट्टाचार्या को तृतीय, शंख ध्वनि में सुक्ला दास को प्रथम, सुचिता सिन्हा को द्वितीय, मोप्रिया मंडल को तृतीय पुरस्कार दिया गया. बंगीय दुर्गा बाड़ी समिति ने बंगाली समाज के बुजुर्ग सुमिता बोराल, सरित दास गुप्ता,असीत अडी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सैकत चट्टोपाध्याय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें