अोके …किशोर का शव मिला, हत्या की आशंका सूचना के बाद भी नहीं आयी पुलिस, परिजनों ने किया अंतिम संस्कारबारियातू. प्रखंड के बालूभांग निवासी चरण भुइयां (15 वर्ष) का शव रविवार की शाम पुरनापानी जंगल में मिला. परिजनों ने शव की पहचान की. लोगों के अनुसार शव पेड़ के सहारे टिका था. गरदन में रस्सी थी, जो पेड़ की डाली से बंधी थी. पैर जमीन से सटा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे. लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी गयी थी. पुलिस ने शव को बालूमाथ थाना लाने की बात कही थी. लेकिन पुलिस के नहीं पहुंचने पर परिजनों ने सोमवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इधर क्षेत्र में चर्चा है कि चरण पुरनापानी जंंगल से गुजर रहा था. इसी क्रम में उसने कुछ लड़कों को एक लड़की के साथ आपतिजनक स्थिति में देख लिया. इससे डर कर उन लड़कों ने चरण को पकड़ लिया अौर भेद खुलने के डर से डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. शव को पेड़ से टिका दिया ताकि आत्महत्या का रूप लगे. मालूम हो कि चरण के माता व पिता का देहांत पूर्व में ही हो चुका है. जानकारी नहीं है : चरण भुइयां की हत्या की बाबत पूछे जाने पर सर्किल इंस्पेक्टर बालूमाथ संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. थानेदार से जानकारी ले लिजिए. इसके बाद थानेदार अजय कुमार तिवारी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
BREAKING NEWS
ओके …किशोर का शव मिला, हत्या की आशंका
अोके …किशोर का शव मिला, हत्या की आशंका सूचना के बाद भी नहीं आयी पुलिस, परिजनों ने किया अंतिम संस्कारबारियातू. प्रखंड के बालूभांग निवासी चरण भुइयां (15 वर्ष) का शव रविवार की शाम पुरनापानी जंगल में मिला. परिजनों ने शव की पहचान की. लोगों के अनुसार शव पेड़ के सहारे टिका था. गरदन में रस्सी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement