एंड्रोयड टैबलेट से बनेगा बच्चों का आधार कार्ड36 लाख बच्चों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्यवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने मार्च 2016 तक राज्य भर के 36 लाख से अधिक बच्चों का आधार कार्ड बनाने का निर्णय लिया है. सूचना प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस विभाग की तरफ से इसके लिए प्रक्रियाएं शुरू कर दी गयी हैं. नवजात बच्चों से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड एंड्रोयड टैबलेट के माध्यम से बनाया जायेगा. सात इंच स्क्रीनवाले टैबलेट से नवजात शिशु की तसवीर ली जायेगी और उसके माता-पिता का यूआइडी नंबर टैग कर दिया जायेगा. नवजात बच्चों के फिंगर और आंखों की स्कैनिंग नहीं की जायेग. इसके अतिरिक्त पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए सिंगल फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस का उपयोग टैबलेट के साथ किया जायेगा. इन बच्चों के व्यस्क होने पर इनका दुबारा आधार कार्ड मॉडिफिकेशन विधि से निर्गत किया जायेगा. 30 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रियाबच्चों का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी. यह प्रक्रिया 31 मार्च 2016 तक जारी रहेगी. सरकार की तरफ से बच्चों की आबादी का एक खाका भी तैयार कर लिया गया है. सभी जिलों के लिए 49-49 दिनों में आधार कार्ड बनाने की समय सीमा तय की गयी है. आंगनबाड़ी केंद्रों में जानेवाले बच्चों का भी आधार कार्ड बनेगा. बच्चों की अनुमानित जनसंख्याजिला®पांच वर्ष तक के बच्चों की आबादीबोकारो®199,591चतरा®131,314देवघर®187,436धनबाद®260,401दुमका®152,335पूर्वी सिंहभूम®214,151गढ़वा®154,919गिरिडीह®305,156गोड्डा®144,720गुमला®110,442हजारीबाग®191,530जामताड़ा®91621खूंटी®58656कोडरमा®82249लातेहार®93701लोहरदगा®49511पाकुड़®119,519पलामू®212609रामगढ़®85837रांची®272525साहेबगंज®134476सरायकेला®114579सिमडेगा®59035पश्चिमी सिंहभूम®185,522
एंड्रोयड टैबलेट से बनेगा बच्चों का आधार कार्ड
एंड्रोयड टैबलेट से बनेगा बच्चों का आधार कार्ड36 लाख बच्चों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्यवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने मार्च 2016 तक राज्य भर के 36 लाख से अधिक बच्चों का आधार कार्ड बनाने का निर्णय लिया है. सूचना प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस विभाग की तरफ से इसके लिए प्रक्रियाएं शुरू कर दी गयी हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement