7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को 101 रन की बढ़त 1

झारखंड को 101 रन की बढ़त 1रणजी ट्रॉफी क्रिकेटकेरल को 148 रन पर किया आउटकप्तान वरुण एरॉन ने लिये पांच विकेटएजेंसियां, मलापुरमतेज गेंदबाज कप्तान वरुण एरॉन के पांच विकेट की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में केरल को पहली पारी में 148 रन पर आउट करने के बाद दूसरी पारी […]

झारखंड को 101 रन की बढ़त 1रणजी ट्रॉफी क्रिकेटकेरल को 148 रन पर किया आउटकप्तान वरुण एरॉन ने लिये पांच विकेटएजेंसियां, मलापुरमतेज गेंदबाज कप्तान वरुण एरॉन के पांच विकेट की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में केरल को पहली पारी में 148 रन पर आउट करने के बाद दूसरी पारी में दो विकेट पर 47 रन बना लिये, जिससे उसे कुल 101 रन की बढ़त हासिल हो गयी है. झारखंड ने पहली पारी में 202 रन बनाये थे. केरल ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर तीन रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 148 रन बना कर आउट हो गयी. केरल के लिए रोहन प्रेम ने 52 और सलामी बल्लेबाज वीए जगदीश ने 44 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका. वरुण एरॉन ने 16.4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 23 रन देकर उन्होंने पांच विकेट लिये. वहीं ऑलराउंडर कौशल सिंह को 11 रन के एवज में दो विकेट मिले. झारखंड ने दूसरी पारी में सिर्फ 47 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिये. दिन का खेल खत्म होने के समय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 30 और सौरभ तिवारी एक रन बना कर खेल रहे हैं. आउट होनेवाले बल्लेबाजों में प्रकाश मुंडा (04) और एसपी गौतम (00) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें