19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाउडस्पीकर को लेकर विवाद, प्रशासन ने सुलझाया

पांकी(पलामू) : पांकी के ग्राम डंडार में दो समुदायों के बीच ध्वनीविस्तारक यंत्र टांगने को लेकर चल रही विवाद को प्रशासन के सक्रियता से सुलझा लिया है. बुधवार को थाना परिसर में आहूत शांति समिति की बैठक में यह मामला उठा था. इसके बाद गुरुवार की सुबह प्रशासन का दल डंडार पहुंचा. स्थल का निरीक्षण […]

पांकी(पलामू) : पांकी के ग्राम डंडार में दो समुदायों के बीच ध्वनीविस्तारक यंत्र टांगने को लेकर चल रही विवाद को प्रशासन के सक्रियता से सुलझा लिया है. बुधवार को थाना परिसर में आहूत शांति समिति की बैठक में यह मामला उठा था. इसके बाद गुरुवार की सुबह प्रशासन का दल डंडार पहुंचा.

स्थल का निरीक्षण किया, उसके बाद दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. इस बैठक में आपसी सहमति के बाद इस मामले को सुलझा लिया गया. जानकारी के अनुसार हर वर्ष दशहरे के अवसर पर महुआ के पेड़ में लाउडस्पीकर बांधा जाता था, लेकिन वह पेड़ दूसरे समुदाय के लोगों का था. लेकिन इस वर्ष उनलोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था. लेकिन प्रशासन के लोग व गांव के प्रबुद्ध लोगों ने निर्णय लिया कि लाउडस्पीकर उसी पेड़ पर टांगा जायेगा.

लेकिन वह मसजिद के दूसरे ओर कर दिया जायेगा, जिस पर दोनों समुदाय के लोगों के बीच सहमती बन गयी. इस विवाद को सुलझाने में प्रशासन के साथ- साथ प्रबुद्ध नागरिकों में बैजनाथ सिंह, विद्यासागर पांडेय, कल्पु सिंह, शंभु साव, रइस मियां, मारूफ मियां, जमाल मियां, सराज मियां आदि का सक्रिय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें