चंदवा : पतराटोली (लोहरदगा) निवासी रंधीर कुमार साहू के तीन वर्षीय पुत्र रौनक का अपहरण कर भाग रहे अशोक साहू को चंदवा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से इंदिरा चौक पर धर दबोचा. वह अरया (किस्को, लोहरदगा) का रहनेवाला है. घटना मंगलवार सुबह की है. अशोक अपनी मोपेड (जेएच08बी/5032) पर बच्चे को बैठा कर चंदवा की ओर आ रहा था. घटना की बाबत लोहरदगा की सदर थाना पुलिस ने चंदवा व कुड़ू पुलिस को सूचित किया था.
इंदिरा चौक पर चंदवा थानेदार रतन कुमार सिंह सदल-बल मौजूद थे. अशोक ने जब पुलिस को देखा, तो भागने का प्रयास किया. लेकिन पकड़ा गया. इस क्रम में बच्चा मोपेड से गिर गया. उसे हल्की चोट लगी है. बच्चे की बरामदगी के बाद लोहरदगा थाना के अनि जयप्रकाश व बच्चे के पिता चंदवा थाना पहुंचे. पुलिस ने अपहरणकर्ता अशोक को लोहरदगा पुलिस को सौंप दिया है. बच्चा मिलने के बाद रंधीर ने पुलिस व ग्रामीणों के प्रति आभार जताया है.
उक्त आशय की प्राथमिकी लोहरदगा सदर थाना में दर्ज की गयी है. अशोक को लोहरदगा जेल भेज दिया गया है. घर के बाहर खेल रहा था रौनकरौनक घर के बाहर खेल रहा था. उसे अकेला देख अशोक वहां पहुंचा. उसने बच्चे को चॉकलेट दिया. इसके बाद मोपेड पर बिठा कर भाग निकला. जब बच्चे की मां बाहर निकली, तो रौनक को गायब पाया. आसपास के घरों में खोजने के बाद भी बच्चा नहीं मिला, तो अपने पति रंधीर को सूचना दी. रंधीर ने सदर थाना लोहरदगा से संपर्क किया.