27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरसी भवन का नहीं हो रहा है उपयोग

बीआरसी भवन का नहीं हो रहा है उपयोग 6जीडब्ल्यूपीएच21- बिशनुपरा का बीआरसी भवन बिशुनपुरा(गढ़वा). विशुनपुरा बीआरसी भवन व संकुल संसाधन केंद्र के उपलब्ध रहने के बावजूद भी इससे संबंधित विशुनपुरा प्रखंड के सभी कार्य बीआरसी रमना से किया जा रहा है. इसको लेकर प्रखंड के शिक्षाकर्मियों में काफी क्षोभ देखा जा रहा है. विदित हो […]

बीआरसी भवन का नहीं हो रहा है उपयोग 6जीडब्ल्यूपीएच21- बिशनुपरा का बीआरसी भवन बिशुनपुरा(गढ़वा). विशुनपुरा बीआरसी भवन व संकुल संसाधन केंद्र के उपलब्ध रहने के बावजूद भी इससे संबंधित विशुनपुरा प्रखंड के सभी कार्य बीआरसी रमना से किया जा रहा है. इसको लेकर प्रखंड के शिक्षाकर्मियों में काफी क्षोभ देखा जा रहा है. विदित हो कि आय दिन होनेवाली गुरु गोष्ठी, शिक्षकों की उपस्थिति, प्रशिक्षण तथा अन्य प्रपत्रों के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं को 12 किमी की दूरी तय कर रमना जाना पड़ता है. वहीं बीआरसी/सीआरपी यहां बना हुआ है. इस प्रखंड में रामवि विशुनपुरा, उमवि संध्या, मवि कमता, उमवि अमहर, मवि पिपरीकला, मवि चितरी, मवि पतिहारी आदि के शिक्षकों को रमना जाना पड़ता है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वहां पर एकमात्र बीइइओ महेंद्र राम हैं. वे अपनी सुविधा के अनुसार से अपना काम करते हैं. वे इस संबंध में जानकारी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें