पुलिस को पारा शिक्षक की तलाश गारू. प्रखंड अंतर्गत घासीटोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पारा शिक्षक बुद्धेश्वर उरांव विगत 12 वर्ष से कार्यरत है. उसकी नियुक्ति 2003-04 में हुई थी. उस पर गारू थाने में चार एवं वन विभाग के सीएफ में एक आपराधिक मामला दर्ज है. चार में से एक मामले (कांड संख्या 15/2005) में वह नक्सली घटना में शामिल होने (17 सीएल एक्ट) का आरोपी है. उस पर गारू थाना में कांड संख्या 7/2001, 15/2005, 16/2005 एवं 7/2007 दर्ज है. इसके अलावा वह वन विभाग के सीएफ कांड संख्या 2014ए/98 का भी अभियुक्त है. उक्त कुछ मामले में उसने रिकॉल (जमानत) थाने में जमा किया था. मगर अन्य छूटे हुए मामले में रिकॉल जमा नहीं थे. इसे लेकर गारू थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए सअनि गणेश सिंह को अभियुक्त की गिरफ्तारी व छानबीन के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेजा. लेकिन स्कूल में पुलिस के आने की भनक लगते ही बुद्धेश्वर उरांव फरार हो गया. बताया गया कि वह छुट्टी पर है. छानबीन में पता चला कि स्कूल की उपस्थिति पंजी के अनुसार वह 21 सितंबर से स्कूल से अनुपस्थित है. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ मामले में रिकॉल नहीं है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस नक्सली घटना कांड संख्या 15/2005 के मामले में पारा शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. इस संबंध में बीइइओ सुरेश राम ने बताया कि पारा शिक्षक नक्सली घटना का आरोपी है, इसकी जांच की जायेगी. इसके उपरांत कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा. शिक्षण कार्य प्रभावितपारा शिक्षक बुद्धेश्वर उरांव के स्कूल से अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. प्रधानाध्यापक धोवना नगेसिया के निलंबित होने के बाद बुद्धेश्वर उरांव प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत था. फिलवक्त विद्यालय में शिक्षण कार्य सहायक शिक्षक दया उरांव एवं सहायक शिक्षिका राजकुमारी तिर्की के भरोसे चल रहा है.
पुलिस को पारा शक्षिक की तलाश
पुलिस को पारा शिक्षक की तलाश गारू. प्रखंड अंतर्गत घासीटोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पारा शिक्षक बुद्धेश्वर उरांव विगत 12 वर्ष से कार्यरत है. उसकी नियुक्ति 2003-04 में हुई थी. उस पर गारू थाने में चार एवं वन विभाग के सीएफ में एक आपराधिक मामला दर्ज है. चार में से एक मामले (कांड संख्या 15/2005) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement