स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : सुरेंद्र सिंह लाल कोठा रोड में गदंगी सफाई कर लायंस क्लब ने गमला में पौधा लगायाफोटो 5 डालपीएच 15कैप्सन: पौधा लगाते पूर्व चेयरमैन व क्लब के पदधारीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.लायंस क्लब द्वारा शहर के लाल कोठा रोड में लायंस क्लब द्वारा राज डायग्नोसिस सेंंटर के समीप चौक में गदंगी की सफाई कर आठ बड़ा गमला में पौधा लगाया गया. मुख्य अतिथि नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पौधा लगा कर उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति आमलोगों में जागरूकता आयी है. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की जिम्मेवारी आमलोग उठा रहे है. श्री सिंह ने कहा कि शहर के समाजसेवी,बुद्विजीवी, व्यवसायी व विभिन्न संगठन के लोग सफाई के प्रति सक्रियता से लगे हुए है. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब समाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है. साथ ही चौक से गदंगी का हटाकर गमला में पौधा लगाया. इस तरह के प्रयास सभी लोगों को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है, उन्हें ऐसे कार्यों के लिए सूचना करें. सफाई रहने से शहर स्वच्छ व सुंदर लगेगा. क्लब का यह प्रशंसनीय कार्य है. इसके लिए क्लब धन्यवाद के पात्र है, जिन्होंने इस तरह का प्रयास किया है. क्लब अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि इस चौक में हमेशा गदंगी भरा होता था. कई तरह की बीमारी होने का खतरा रहता था. क्लब ने इस चौक पर गदंगी सफाई कर गमला लगाया है. उन्होंने कहा कि गमला में स्वच्छता का संदेश लिखा गया है. इससे लोगों में प्रेरणा आयेगी. मौके पर गोविंद सांवरिया, दिलीप सांवरिया, नवीन गुप्ता, इंद्रजीत सिंह डिंपल, प्रभात अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : सुरेंद्र सिंह
स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : सुरेंद्र सिंह लाल कोठा रोड में गदंगी सफाई कर लायंस क्लब ने गमला में पौधा लगायाफोटो 5 डालपीएच 15कैप्सन: पौधा लगाते पूर्व चेयरमैन व क्लब के पदधारीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.लायंस क्लब द्वारा शहर के लाल कोठा रोड में लायंस क्लब द्वारा राज डायग्नोसिस सेंंटर के समीप चौक में गदंगी की सफाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement