Advertisement
साकार नहीं हो सके गांधी जी के सपने
मेदिनीनगर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बीसीसी मिशन स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सर्वधर्म समन्वय समिति द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी ने किया. अतिथियों व सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की तसवीर पर […]
मेदिनीनगर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बीसीसी मिशन स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सर्वधर्म समन्वय समिति द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी ने किया. अतिथियों व सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की तसवीर पर माल्यार्पण किया.
मिशन स्कूल की छात्राओं ने हे प्रभु दिल में प्रेम की ज्योति जला दे भजन प्रस्तुत किया. जिप अध्यक्ष श्रीमती देवी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा व प्रेम का जो संदेश दिया है, उसे आत्मसात करने की जरूरत है. गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने से ही समाज व देश का भला होगा. जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के विकास के लिए जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है.
प्रार्थना सभा की अध्यक्षता कर रहे विशप ग्रेब्रियल कुजूर ने कहा कि महात्मा गांधी ने विश्व बंधुत्व का संदेश दिया है. उनके आदर्शों व विचारों पर चिंतन करने की जरूरत है और उसे आमजनों तक पहुंचाने से ही बेहतर समाज का निर्माण होगा. प्रार्थना सभा में हिंदू, मुसलिम, सिख, इसाई, जैन व बौद्धधर्म के अनुयायियों ने भजन प्रस्तुत किया. मिशन स्कूल की छात्राओं ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन को प्रस्तुत किया.
संचालन इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया. मौके पर डीएसडब्लू एके यादव, सुरेश जैन, प्रो रजी अहमद, सिस्टर इग्नेसिया, सिस्टर सुशाना टोप्पो, सिस्टर एनएस तासिया, संतोष सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, आजातशत्रु, संजय कुमार त्रिपाठी, फिरोज शाह, सिस्टर जोशी, राजेंद्र सिंह, सत्यनारायण तिवारी, विनोद शुक्ला, अंबिका सिंह, अश्फाक अहमद, कमलानंद दुबे, महेंद्र सिंह, विश्वनाथ दुबे, विजय आदि मौजूद थे.
प्रतिभागी पुरस्कृत
इस अवसर पर समिति द्वारा आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. चित्रकला में सेक्रेड हर्ट के साइनशरण बारा को प्रथम, चिल्ड्रेन पाराडाइज के मेहनुर को द्वितीय, सेक्रेड हर्ट के आलोक कुमार को तृतीय तथा दीप्ति निकेतन स्कूल नावाडीह के विकास कुमार को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया.
वहीं निबंध प्रतियोगिता में मिशन स्कूल की सोनम पांडेय को प्रथम, सेक्रेड हर्ट की तनु प्रिया को द्वितीय, सेक्रेड हर्ट की खुशी सिन्हा व मिशन स्कूल की प्रिया कुमारी को तृतीय तथा सेक्रेड हर्ट की मुस्कान अग्रवाल को चतुर्थ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. निबंध में 22 स्कूल व पेंटिंग में 13 स्कूल के प्रतिभागी शामिल थे.
नौ नि:शक्तों को मिली ट्राइसाइकिल
गांधी जयंती के अवसर पर मिशन स्कूल परिसर में ट्राइसाइकिल वितरित की गयी. डीडीआरसी द्वारा चयनित नौ नि:शक्तों को समाज कल्याण विभाग ने ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी. जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी, उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने साइकिल का वितरण िकया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement