Advertisement
एनएसयूआइ का अनिश्चितकालीन अनशन जारी
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज मेदिनीनगर : विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को निलंबित करने सहित शिक्षा व्यवस्था में सुधार तथा शैक्षणिक संस्थानों की समस्याओं के समाधान को लेकर एनएसयूआइ का अनिश्चितकालीन अनशन जारी है. शुक्रवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष नारेबाजी की. कहा कि विश्वविद्यालय की […]
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
मेदिनीनगर : विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को निलंबित करने सहित शिक्षा व्यवस्था में सुधार तथा शैक्षणिक संस्थानों की समस्याओं के समाधान को लेकर एनएसयूआइ का अनिश्चितकालीन अनशन जारी है. शुक्रवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष नारेबाजी की. कहा कि विश्वविद्यालय की तानाशाही रवैया से विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है.
स्नातकोत्तर के विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं, क्योंकि अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा पंजीयन कॉलेजों में नहीं भेजा गया है. परीक्षा नियंत्रक परीक्षा का संचालन सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं.
ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में एनएसयूआइ चुप नहीं बैठेगी. अनशन पर बैठे एनएसयूआइ के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार तिवारी व मुन्ना खान की हालत बिगड़ गयी.
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. एनएसयूआइ के पूर्व जिला सचिव मणिकांत सिंह ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से वे लोग विश्वविद्यालय के प्रशाल में अनशन पर बैठे थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार की रात 10 बजे प्रशाल से बाहर निकाल दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन संवेदनहीन हो चुकी है. शिक्षा के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. मनमानी तरीके से काम-काज किया जा रहा है.
कॉलेज की समस्याओं के समाधान के प्रति विवि प्रशासन गंभीर नहीं दिखती. मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सौरभ पांडेय, शिवम दुबे, देवान शुक्ला, पियुष आनंद, सौरभ तिवारी, अंकुर पाठक, प्रमोद प्रकाश, रंजन सिंह, मनीष, रविंद्र, बाबूलाल, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement