Advertisement
श्रमदान से नाला निर्माण खेतों तक पहुंचाया पानी
हैदरनगर (पलामू) : मोहम्मदगंज प्रखंड के गोराडीह के किसानों ने श्रमदान से एक किमी लंबे नाला का निर्माण कर अपने खेतों तक पानी पहुंचाया. बटउआ गांव के 34 चैनल के लंकासुर गांव से गोराडीह तक नाला बनाया गया है. नाला का निर्माण कार्य एक पखवाड़ा पूर्व शुरू हुआ था. बीच में अन्य गावों के किसानों […]
हैदरनगर (पलामू) : मोहम्मदगंज प्रखंड के गोराडीह के किसानों ने श्रमदान से एक किमी लंबे नाला का निर्माण कर अपने खेतों तक पानी पहुंचाया. बटउआ गांव के 34 चैनल के लंकासुर गांव से गोराडीह तक नाला बनाया गया है. नाला का निर्माण कार्य एक पखवाड़ा पूर्व शुरू हुआ था. बीच में अन्य गावों के किसानों के विरोध के बाद कार्य रोक दिया गया था.
हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह व अंचल पदाधिकारी द्विवेश द्विवेदी ने मामले का निबटारा किया था. अधिकारियों ने संबंधित गांव के किसानों के बीच सहमति बनाकर कार्य शुरू करने की अनुमति दी. इसके बाद ग्रामीण तन-मन-धन से नाला निर्माण में जुट गये. निर्माण कार्य में जेसीबी के अलावा ट्रैक्टर भी लगाये गये थे.
किसानों का कहना है कि काशीसोत डैम का निर्माण तो हुआ, लेकिन पइन नहीं बनाया गया. किसानों ने बताया कि नाला बन जाने से खेतों तक पानी पहुंच गया है. इससे सूख रहे धान के पौधे में जान आने की संभावना बढ़ गयी है.
श्रमदान करनेवाले किसानों में पंचम खां, लखन सिंह, महेंद्र सिंह, राकेश सिंह, नन्हा सिंह, परिखा सिंह, अशोक सिंह, दीपू सिंह, अयोध्या सिंह, मो किब्रीया, मासूम शेख, पिंटू ठाकुर, उमा सिंह, इम्तेयाज अंसारी, रामप्रसाद चंद्रवंशी, इमामद्दीन खां के अलावा गांव के मजदूर व किसान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement