Advertisement
खेत में पानी बहाने से मना किया, तो गला दबा दिया
छतरपुर (पलामू) : मकई लगे खेत में बारिश का पानी बहाने से मना करने पर रविवार को 11 साल की बच्ची विनीता कुमारी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. बंगाली यादव की बेटी विनीता पांचवीं की छात्र थी. इस सिलसिले में रिश्तेदार धनंजय यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. […]
छतरपुर (पलामू) : मकई लगे खेत में बारिश का पानी बहाने से मना करने पर रविवार को 11 साल की बच्ची विनीता कुमारी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. बंगाली यादव की बेटी विनीता पांचवीं की छात्र थी.
इस सिलसिले में रिश्तेदार धनंजय यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. घटना छतरपुर थाना क्षेत्र से 25 किमी दूर हुलसुम पंचायत के तारूदाग गांव के रोपाटेन टोला की है.
शव लेकर थाना पहुंचे : विनीता के पिता बंगाली यादव द्वारा थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि रविवार को उसका चचेरा मामा बली यादव बारिश का पानी उसके मकई लगे खेत में बहा रहा था. विनीता ने इसका विरोध किया, तो बली यादव ने अपने पुत्र धनंजय यादव को ललकारा.
कहा कि यह बहुत ज्यादा बोलती है. इसको सबक सिखाओ. बताया जाता है कि आसपास के लोग भी वहां मौजूद थे. बली यादव के पुत्र धनंजय ने वहां पहुंच कर विनीता का गला दबा दिया. विनीता वहीं गिर पड़ी और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद धनंजय व उसके पिता बली यादव भाग गये.
बंगाली यादव व गांव के अन्य लोग विनीता का शव लेकर छतरपुर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मेदिनीनगर में अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया. बंगाली यादव अपने मामा से मिली जमीन पर घर बना कर रहता है और वहीं खेती-बारी करता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement