प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का, सदर सीओ जेके मिश्रा व एमओ रजनीकांत पांडेय ने शहर थाना क्षेत्र के भट्टी मुहल्ला में सतीश गुप्ता के दुकान से 25 लीटर केरोसिन व 50 खाली जरकीन बरामद किया. इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है. इसी बीच पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापामारी कर मेदिनीनगर से गढ़वा जा रही वैष्णव यात्री बस से 11 पेटी थीनर बरामद किया है. बस को भी पुलिस ने जब्त किया है. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि शहर में पेट्रोल में केरोसिन मिला कर फुटकर व्यवसायियों को बेचने का काम किया जाता है. हॉकरों द्वारा प्रतिदिन केरोसिन खरीद कर पेट्रोल में मिला कर बेचा जा रहा है. शहर थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे यह जानकारी ली जा रही है इस ग्रुप का तार कहां से जुड़ा है. क्योंकि पूर्व में भी शहर में इस तरह के मामले में पकड़ में आ चुके है. पूर्व में जो मामला सामने आया था, उसमें भी भट्टी मुहल्ला का एक आदमी पकड़ा गया था. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
11 पेटी थीनर व 25 लीटर केरोसिन जब्त
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का, सदर सीओ जेके मिश्रा व एमओ रजनीकांत पांडेय ने शहर थाना क्षेत्र के भट्टी मुहल्ला में सतीश गुप्ता के दुकान से 25 लीटर केरोसिन व 50 खाली जरकीन बरामद किया. इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है. इसी बीच पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement