11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीखने की कोई उम्र नहीं होती : राकेश

कठौतिया कोल माइंस में आयोजित प्रशिक्षण संपन्नफोटो-9 डालपीएच-2कैप्सन-समापन समारोह में बोलते राकेश मोहनपड़वा(पलामू). हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस में माइंस कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में हिंडाल्को के झारखंड हेड राकेश मोहन ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. लोगों में निरंतर कुछ […]

कठौतिया कोल माइंस में आयोजित प्रशिक्षण संपन्नफोटो-9 डालपीएच-2कैप्सन-समापन समारोह में बोलते राकेश मोहनपड़वा(पलामू). हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस में माइंस कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में हिंडाल्को के झारखंड हेड राकेश मोहन ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. लोगों में निरंतर कुछ न कुछ सीखने की ललक होनी चाहिए. प्रशिक्षण से लोगों में नयी-नयी तकनीक के बारे में जानकारी मिलती है. ज्ञान जितना ही अर्जन किया जाये, उतना ही कम होता है. उन्होंने कहा कि हिंडाल्को कंपनी अपने कर्मियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाने का काम करती है, ताकि कर्मियों को प्रशिक्षण के माध्यम से उनके कार्यक्षमता में बढ़ोतरी हो सके. उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करने से ही संस्था प्रगति के पथ पर बढ़ता है. हिंडाल्को कंपनी अपने कर्मियों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है. आज इसी का प्रतिफल है कि हिंडाल्को कंपनी एक नयी ऊंचाई पर पहुंची है. प्रशिक्षक के रूप में आये केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के एलबी शास्त्री ने प्रशिक्षण के दूसरे मोटिवेशन व कार्य संस्कृति पर विस्तारपूर्वक बताया. कंपनी के एचआर एडवाइजर आरबी सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब प्रशिक्षण मे बतायी गयी बातों को अपने कार्य में उसका उपयोग किया जाये. इस मौके पर प्रबंधक मनोरंजन सिंह, राजेश शर्मा, विजय तिवारी, केसी मोदक, नितेश पांडेय, अरविंद सिंह, सुनील पाठक सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें