15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन की व्यथा दूर करता है भागवत कथा

महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द पंचायत के खनवा स्थित पुल के निकट शिव मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह चल रहा है. 29 जून को कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत हुई थी. अयोध्या के दिव्य ऋषि संस्थान के आयुष जी ने प्रवचन के दौरान […]

महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द पंचायत के खनवा स्थित पुल के निकट शिव मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह चल रहा है. 29 जून को कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत हुई थी. अयोध्या के दिव्य ऋषि संस्थान के आयुष जी ने प्रवचन के दौरान श्रीमद भागवत कथा की महिमा पर प्रकाश डाला. कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से कोटि जन्मों के पाप का क्षय होता है. मानव जीवन की व्यथा को दूर करने का सहज साधन भागवत कथा है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन ईश्वर प्राप्ति के लिए मिला है. संसार के विषय भोग से अलग होकर परमात्मा सुख की प्राप्ति व आत्म कल्याण की दिशा में लोगों को पुरुषार्थ करना चाहिए. संतों की सेवा, सत्संग व भगवान के भजन से ही जीव का कल्याण होता है. रविवार को इस महायज्ञ का समापन होगा. सुबह में वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना व हवन का कार्यक्रम हो रहा है. शाम में प्रवचन होता है. महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ रही है. इसे सफल बनाने में बिहारी चौबे, अनूप कुमार, गुप्तेश्वर विश्वकर्मा, सुरेंद्र चंद्रवंशी, अरुण चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, संदीप चंद्रवंशी, कृष्णा सिंह, राजकेश्वर सिंह, रामप्यारे राम, सुखी सिंह, गुजर सिंह, अमरजीत सिंह, छोटू सिंह आदि सक्रिय हैंं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें