मेदिनीनगर. सदर अस्पताल में एंटी रैबिज दवा का अभाव है. लोग परेशान हैं. बाहर से दवा खरीदने को विवश हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य निदेशक एएनडी प्रसाद से लोगों ने शिकायत की. निदेशक लोगों को संतुष्ट नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि दवा खरीदने से पहले सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से मिल कर जानकारी ले लेनी चाहिए थी. विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बसरिया निवासी नरेंद्र महतो की 35 वर्षीया पत्नी कांति देवी को सांप ने डंस दिया था. जब वह अस्पताल इलाज के लिए पहुंची, तो एंटी रैबिज की दवा नहीं मिली. बाहर की दुकान से दवा खरीदना पड़ा. इसी तरह एक अन्य महिला रिंकी देवी को सांप ने डंस लिया था. अस्पताल दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण रिंकी को बाहरी दुकान से एंटी रैबिज की दवा खरीदनी पड़ी.सड़क दुर्घटना में दो घायलमेदिनीनगर. बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी कला निवासी अफजल अंसारी की 35 वर्षीया पत्नी असमीना बीबी सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी. वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रही थी. बेतला मार्ग पर डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मोटरसाइकिल से गिर गयी. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर सदर थाना क्षेत्र के सुआ निवासी जगमोहन सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया.
अस्पताल में एंटी रैबिज दवा का अभाव
मेदिनीनगर. सदर अस्पताल में एंटी रैबिज दवा का अभाव है. लोग परेशान हैं. बाहर से दवा खरीदने को विवश हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य निदेशक एएनडी प्रसाद से लोगों ने शिकायत की. निदेशक लोगों को संतुष्ट नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि दवा खरीदने से पहले सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से मिल कर जानकारी ले लेनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement