मेदिनीनगर : सदर अस्पताल के महिला वार्ड में शव को लेकर मरीजों ने सोमवार को हंगामा किया. बताया जाता है कि एक महिला मरीज की मौत हो गयी थी. उसके परिजन शव छोड़ कर भाग गये थे. गरमी के कारण शव से दुर्गंध आने लगा था. इस कारण मरीजों को परेशानी होने लगी थी. मरीजों ने काफी हंगामा किया.
बताया जाता है कि 29 मई को रेड़मा के मुकेश कुमार ने अपनी पत्नी रानी देवी को भरती कराया था. उसके घर पर ही प्रसव हुआ था. तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल भरती कराया. इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गयी थी. उसके परिजन शव को छोड़ कर भाग गये थे. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.