मेदिनीनगर. झारखंड सरकार ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि जागरूकता रथ शुरू किया है. रविवार को जागरूकता रथ सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द पंचायत सचिवालय परिसर पहुंचा. गांव के किसानों को खेती की तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया डॉ श्यामदेव मेहता ने की. श्री मेहता ने कहा कि बदलते समय के अनुसार कृषि कार्य के तौर-तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है. वैज्ञानिक कुमार शैलेंद्र मोहन व विजय सिंह ने किसानों को जल संरक्षण, कृषि प्रबंधन आदि की जानकारी दी. बताया कि पलामू में कम बारिश हो रही है. बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए कौन से कौन से उपाय किये जा सकते हैं. इसे अमल में लाना होगा. कम खर्च,कम समय व कम पानी में फसल का उत्पादन अच्छा हो, इसके लिए किसान कृषि अनुसंधान केंद्र चियांकी से भी जानकारी ले सकते हैं. मौके पर बीपीएम जनेश्वर सिंह, किसान अवधेश प्रजापति, मुखराम यादव, जगदीश यादव, संजय राम, क्यामुद्दीन अंसारी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे.
कृषि जागरूकता रथ पोखराहा पहुंचा
मेदिनीनगर. झारखंड सरकार ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि जागरूकता रथ शुरू किया है. रविवार को जागरूकता रथ सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द पंचायत सचिवालय परिसर पहुंचा. गांव के किसानों को खेती की तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement