17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसमस्याओं को लेकर घेराव का निर्णय

सीपीआइ की बैठक, आंदोलन की रणनीति बनीमेदिनीनगर. रेड़मा स्थित कार्यालय में सीपीआइ के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मनाजरूल हक ने की. बैठक में जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने पिछले बैठक में लिये गये निर्णय के विरुद्ध जो कार्य किया गया, उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. केंद्रीय कमेटी सदस्य सूर्यपत सिंह ने […]

सीपीआइ की बैठक, आंदोलन की रणनीति बनीमेदिनीनगर. रेड़मा स्थित कार्यालय में सीपीआइ के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मनाजरूल हक ने की. बैठक में जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने पिछले बैठक में लिये गये निर्णय के विरुद्ध जो कार्य किया गया, उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. केंद्रीय कमेटी सदस्य सूर्यपत सिंह ने राज्य कार्यकारिणी के निर्णय से अवगत कराया. बैठक में कहा गया कि पलामू जिले के सभी प्रखंडों में पेयजल संकट गहराया है. इससे निजात मिले, इसके लिए प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. सांसद विधायक भी मौन व्रत धारण किये हैं. ऐसी स्थिति में आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं है. तय किया गया कि जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा. इसके लिए जून माह में प्रखंडों का घेराव होगा. 16 जून को तरहसी, 19 जून को चैनपुर, 23 जून को नौडीहाबजार, 26 जून को हरिहरगंज, 30 जून को हुसैनाबाद प्रखंड का घेराव किया जायेगा. आंदोलन के माध्यम से भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध, वनाधिकार अधिनियम को प्रभावी बनाने, खाद सुरक्षा अधिनियम का लाभ सभी लोगों को देने, वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की जायेगी. बैठक में भोला सिंह, बद्रीनाथ सिंह, ललन कुमार सिन्हा, रामनंदन विश्वकर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें