हॉस्टल खाली करने के आदेश पर
मेदिनीनगर : डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने का आदेश किसने जारी किया है, इसे लेकर संशय है. पर विद्यार्थी इसकी खबर सुनने के बाद उबाल पर हैं. विद्यार्थियों का कहना था कि एचआर निशारानी गुप्ता द्वारा उनलोगों को यह कहा गया है कि आदेश मिला है कि सभी विद्यार्थियों को गुरुवार को 12 बजे तक छात्रवास खाली कर देना है.
इंजीनियरिंग कॉलेज का दो छात्रवास है, एक छात्रवास मेदिनीनगर–रांची मार्ग पर चियांकी में चलता है, जो कि लड़कों के लिए है और दूसरा बेलवाटिका गुरुद्वारा के पास लड़कियों के लिए है. कॉलेज के खिलाफ विद्यार्थियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन किया जा रहा है.
विद्यार्थियों के इस रवैये से क्षुब्ध होकर कॉलेज के प्राचार्य ने बुधवार को अनिश्चिकाल के लिए कॉलेज बंद करने की घोषणा की. इसके बाद कल शाम को ही यह खबर विद्यार्थियों को मिली कि अब कॉलेज बंद हो गया है. इसलिए छात्रवास भी खाली करना होगा. इसके बाद विद्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ सुरेंद्र वर्मा से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली.
विद्यार्थियों का कहना था कि प्रबंधन उनलोगों के भविष्य के साथ खेल रहा है. गौरतलब है कि प्लेसमेंट को लेकर विद्यार्थी आंदोलन पर हैं. इस बीच खबर यह भी है कि आंदोलनरत विद्यार्थियों के खिलाफ कॉलेज के एचआर द्वारा सतबरवा थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
क्या कहते हैं एसडीओ
सदर एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियो को छात्रावास खाली करने के लिए कोई नोटिस प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है, उन्हें जो जानकारी है, उसके मुताबिक कॉलेज प्रबंधन व विद्यार्थियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद है.