27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों ने किया बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

बेतला (लातेहार)विरोध में तीन घंटे रोड जामफोटो-11 डालपीएच-1 व 2कैप्सन-घटनास्थल पर जांच करते पुलिसकर्मी व जामकर्ता को आश्वासन देते डीएसपी व थाना प्रभारीप्रतिनिधि, बेतला (लातेहार)बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला के अखरा में रविवार की शाम चापानल पर पानी लेने गयी आठ वर्षीय बच्ची के साथ सीआरपीएफ 112 बटालियन के दो जवानों ने दुष्कर्म करने का […]

बेतला (लातेहार)विरोध में तीन घंटे रोड जामफोटो-11 डालपीएच-1 व 2कैप्सन-घटनास्थल पर जांच करते पुलिसकर्मी व जामकर्ता को आश्वासन देते डीएसपी व थाना प्रभारीप्रतिनिधि, बेतला (लातेहार)बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला के अखरा में रविवार की शाम चापानल पर पानी लेने गयी आठ वर्षीय बच्ची के साथ सीआरपीएफ 112 बटालियन के दो जवानों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. दोनों जवान खोजी कुत्ते के साथ थे. एक ने कुत्ते को पकड़े रखा,जबकि दूसरा जवान बच्ची को प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में ले गया. पीडि़ता द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सीआरपीएफ कैंप के समीप सुबह छह बजे से तीन घंटे तक बेतला-मेदिनीनगर मार्ग जाम किया. लोग आरोपी जवानों पर मामला दर्ज करने व सीआरपीएफ कैंप को बेतला से हटाने की मांग कर रहे थे. डीएसपी अनूप बड़ाइक व थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. इससे पहले सीआरपीएफ के सीओ रामपलट ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषी जवानों पर कार्रवाई होगी. ग्रामीणों ने कहा, कार्रवाई नहीं होती है, तो दो दिन के बाद पुन: जाम किया जायेगा.जवानों ने किया इनकारसीआरपीएफ के सीओ रामपलट ने कहा : आरोपी जवानों ने मुझे बताया कि वे खोजी कुत्ते के साथ जा रहे थे. चापानल के पास लड़की डर से चिल्लाने लगी और निकट के शौचालय में चली गयी. जवानों के ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया है. वहीं बरवाडीह थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने कहा : घटना शर्मनाक है. पीडि़ता द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करने पर उचित कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें