मेदनीनगरः राज्य के पूर्व मंत्री सुधा चौधरी के नेतृत्व में रविवार को मशाल जुलूस निकाला गया. भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ चार मई को आहूत बंद को सफल बनाने की अपील की लोगों से की गयी. सुभाष चौक से निकला मशाल जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए छहमुहान पहुंचा. मशाल जुलूस में शामिल जदयू कार्यकर्ताओं ने व्यवसायियों व आमलोगों से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की.
छहमुहान पर नुक्कड़ सभा मंे पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक पूरी तरह किसान विरोधी है. इस विधेयक को केंद्र सरकार वापस ले. विधेयक के खिलाफ आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार इसे वापस नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों की गोद में खेल रही है. केंद्र सरकार को देश के गरीब, किसान मजदूरों की चिंता नहीं है. बल्कि भाजपा वैसा फैसला ले रही है, जो पूंजीपतियों के हित में है. मौके पर चिंटू मेहता, सुरेंद्र यादव, बबलू पांडेय, अरविंद सिंह, गोविंद मेहता, मुख्तार अंसारी, गोविंद विश्वकर्मा, चंद्रधन महतो, बैजनाथ यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.