छतरपुर(पलामू). छतरपुर के सुल्तानी घाटी में सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर घायलों के बैग पड़ा रह गया था. क्योंकि घायल बेसुध थे, सभी अपनी जान बचाने के बारे में सोच रहे थे. इसलिए किसी का बैग पर ध्यान नहीं दिया गया. इधर पुलिस भी इस पर ध्यान नहीं दी और बैग को वहीं छोड़ दिया.
लेकिन घटना के दूसरे दिन जब वहां बैग के बारे में सुधी ली गयी, तो देखा गया कि बैग से कीमती समान निकाल कर चोरों ने गायब कर दिया है और बैग को यू हीं फेंक दिया है. वहीं कई समान को इधर-उधर फेंक दिया गया था. मालूम हो कि सुल्तानी घाटी में 30 अप्रैल की रात ट्रक, सूमो व एक सवारी गाडी पुल से गिर गया था.
इस घटना में सबसे अधिक क्षति सूमो पर सवार लोगों की हुई थी. उक्त वाहन पर धनबाद व बंगाल के आरकेस्ट्रा विश्रामपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इस वाहन में सवार दो लोगों की मौत भी हुई थी, जबकि अन्य कलाकार घायल हो गये थे.