27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर प्राप्ति का सुलभ माध्यम संगीत है

हरिहरगंज(पलामू). गुरु कृ पा कान्वेंट पब्लिक स्कूल परिसर में अब संगीत की भी शिक्षा दी जायेगी. प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा मान्यता प्राप्त दानिका संगीत विद्यालय का उदघाटन रविवार को किया गया. उदघाटन विद्यालय के निदेशक विजय सिंह व प्राचार्य मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर संगीत विद्यालय के निदेशक डॉ […]

हरिहरगंज(पलामू). गुरु कृ पा कान्वेंट पब्लिक स्कूल परिसर में अब संगीत की भी शिक्षा दी जायेगी. प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा मान्यता प्राप्त दानिका संगीत विद्यालय का उदघाटन रविवार को किया गया. उदघाटन विद्यालय के निदेशक विजय सिंह व प्राचार्य मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर संगीत विद्यालय के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार ने कहा कि संगीत ईश्वर प्राप्ति का सुलभ माध्यम है. यदि संगीत को साधना के रूप में देखा जाये, तो निश्चित रूप से ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है. कहा जाता है कि रोगी की अंतिम दवा संगीत ही है. विद्यालय के निदेशक विजय सिंह व प्राचार्य मनोज सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में संगीत विद्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. क्योंकि इस क्षेत्र में संगीत कला को बढ़ावा देने के लिए किसी ने प्रयास नहीं किया. इसलिए औरंगाबाद की शाखा द्वारा दानिका संगीत विद्यालय खोला गया है. विद्यालय के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार ने कई डिग्री हासिल की है. मौके पर ललित शर्मा ने भजन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर चंदन कुमार, पंकज कुमार, लवकेश कुमार, पंडित रामध्यान कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें