मेदिनीनगर : अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा टाउन हॉल बाबा श्रीगणिनाथ गोविंद जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने बाबा गणिनाथ गोविंद की विधिवत पूजा–अर्चना की. यजमान के रूप में संजय कुमार आदि ने भाग लिया.
पूजा के बाद मध्यदेशीय वैश्य युवा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया. मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक केएन त्रिपाठी मौजूद थे. विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि कर्म से ही मनुष्य महान बनता है. बेहतर समाज के निर्माण के लिए लोगों में प्रेम व संवेदना की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बाबा गणिनाथ गोविंद के आदर्श व गुण महान थे, तभी आज उनकी पूजा की जा रही है.
जरूरत है बाबा गणिनाथ गोविंद के आदर्शो को अपनाने की. उन्होंने कहा कि मध्यदेशीय वैश्य सभा के लोग मंदिर निर्माण के लिए भूमि की व्यवस्था करें, वे मंदिर निर्माण में भरपूर सहयोग करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम प्रसाद व संचालन महामंत्री विनय कुमार बिनु ने किया. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसके बाद आयोजित भंडारा में प्रसाद वितरण किया गया.
इसे सफल बनाने में समारोह के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद,विनोद प्रसाद,सुदर्शन, मनोहर प्रसाद,बिंदा प्रसाद, गुरु प्रसाद, अरुण कुमार, रंजन कुमार उर्फ पप्पू, सुनील कुमार, जयशंकर प्रसाद, राजेश प्रसाद आदि सक्रिय थे.