लेस्लीगंज : पलामू त्नलेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में विकेश कुमार मेहता के घर में आग लग गयी. इस घटना में घर में रखे 40 हजार रुपये नकद, जमीन से संबंधित कागजात सहित कई कीमती सामान जल कर राख हो गये.
भुक्तभोगी श्री मेहता ने बताया कि उनके विरोधियों द्वारा घर में आग लगा दी गयी. इस संबंध में उन्होंने लेस्लीगंज थाना में आवेदन भी दिया है. आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही पांच लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलने पर पांकी विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शशिभूषण मेहता, प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान घटनास्थल पर गये और नुकसान का जायजा लिया. श्री मेहता ने पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की.