मेदिनीनगर : मेदिनीनगर शहर में गंदगी पसरी है. शहर के मुख्य चौक–चौराहों से लेकर मुख्य मार्गो पर कचरे बिखरे हैं. दो दिन से हुई बारिश के कारण दरुगध भी फैल रही है. इससे राह चलनेवाले लोगों को भी परेशानी हो रही है.
शहर की सफाई के लिए अभी तक कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है. यह स्थिति तब है, जब शहर में विशेष सफाई अभियान चल रहा है.
वार्ड पार्षदों में रोष
शहर में सफाई के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान को वार्ड पार्षद सही नहीं मानते. उनका कहना है कि इस विशेष अभियान के कारण वार्डो की सफाई प्रभावित हो रही है. वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंह का कहना है कि विशेष अभियान के दौरान वार्ड में उतने ही सफाईकर्मी जाते हैं, जितना पहले जाते थे.
तीन दिन के बाद एक वार्ड में विशेष अभियान चलता है. इससे वार्ड की नियमित सफाई नहीं हो पा रही है. वार्ड पार्षद अंजना देवी, कामेश्वर प्रसाद, धीरज राज, हिरामणि तिर्की, किरण देवी आदि ने पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग की है.
सफाई निरीक्षक दोषी : पूनम
नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह का कहना है कि शहर में विशेष सफाई अभियान चल रहा है. इसकी मॉनिटरिंग प्रशिक्षु आइएएस कर रहे हैं. ऐसे में नगर पर्षद पर दोष देना उचित नहीं है. शहर में विशेष सफाई अभियान के नाम पर सफाई कर्मचारियों को लगा दिया गया है.
इसके कारण अन्य वार्डो की सफाई प्रभावित हो रही है. बाजार क्षेत्र में पुरानी व्यवस्था बहाल है. इसके बाद भी अगर वहां गंदगी है, तो इसके लिए सफाई निरीक्षक दोषी है.