मेदिनीनगर : एसबीआइ की बाजार शाखा ने बुधवार को सुदना के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय में तीन वाटर फिल्टर दिये. मुख्य शाखा प्रबंधक अमर बिहारी प्रसाद ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सामान सौंपा. शाखा प्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि बैंक ने सामाजिक दायित्व के तहत वाटर फिल्टर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पलामू में पानी में काफी फलोराइड है. दूषित जल के कारण कई तरह की बीमारियां होती है. स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छ पानी मिले, इसके लिए वाटर फिल्टर उपलब्ध कराया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने बैंक के इस सहयोग के लिए अभार प्रकट किया.
मुखिया अभय कुमार वर्मा ने कहा कि बैंक द्वारा इस तरह के प्रयास से लोगों में एक विश्वास बढ़ता है. एसबीआइ हमेशा सामाजिक कार्यो में रुचि रखता है. मौके पर नंदलाल प्रसाद, दिनेश प्रसाद, भूषण सिंह, अजीत सोनी, आलोक गुप्ता, श्याम सुदंर प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.