Advertisement
माओवादियों ने टीपीसी एरिया कमांडर की हत्या की, पूर्व में माओवादी था कुलदीप
हरिहरगंज(पलामू) : टीपीसी का एरिया कमांडर कुलदीप यादव पूर्व में माओवादी का सक्रिय सदस्य था. विभिन्न कांडों में वह 14 वर्ष तक जेल में रहा था. चार वर्ष पूर्व उसकी रिहाई हुई थी, जिसके बाद वह टीपीसी का सक्रिय सदस्य बन गया. बाद में वह एरिया कमांडर बन गया. बताया जाता है कि 27 मार्च […]
हरिहरगंज(पलामू) : टीपीसी का एरिया कमांडर कुलदीप यादव पूर्व में माओवादी का सक्रिय सदस्य था. विभिन्न कांडों में वह 14 वर्ष तक जेल में रहा था. चार वर्ष पूर्व उसकी रिहाई हुई थी, जिसके बाद वह टीपीसी का सक्रिय सदस्य बन गया.
बाद में वह एरिया कमांडर बन गया. बताया जाता है कि 27 मार्च 2013 को लकड़बंधा में 10 माओवादियों की हत्या में वह शामिल था. माओवादियों को उसकी तलाश थी. कई बार पूर्व में भी माओवादी संगठन गांव पहुंचे थे. जब होली मनाने के लिए कुलदीप घर पहुंचा, तो इसकी भनक माओवादियों को लग गयी और उसका अपहरण कर लिया. रविवार की रात उसकी हत्या कर दी गयी. माओवादियों ने परचा में कुलदीप यादव की हत्या मारे गये अपने 10 माओवादी शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि बताया है.
पांच परचा व एसएलआर का खोखा बरामद : पुलिस को घटनास्थल से माओवादियों द्वारा छोड़े गये पांच परचे व एक एसएलआर का खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि घटना का अंजाम माओवादी कौशल जी के दस्ते ने दिया है. प्राप्त परचे के अनुसार राज्य पोषित सशस्त्र खुफिया गिरोह टीपीसी व पुलिस गंठजोड़ को ध्वस्त करने की बात कही गयी है. वहीं माओवादी संगठन में टीपीसी द्वारा घुसाये गये मुखबीरों को सजा देने की बात कही गयी है. वहीं टीपीसी, जेजेएमपी, पीएलएफआइ को सशस्त्र पुलिस खुफिया गिरोह बताते हुए उसे ध्वस्त करने की बात कही गयी है. चेतावनी दी गयी है कि लोग टीपीसी, जेजेएमपी व पीएलएफओ को छोड़ कर आम आदमी की तरह जीवन यापन करें. अन्यथा उनलोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
दहशत का है माहौल : कुलदीप यादव की हत्या से दुगटिया, सोनरे, सुल्तानी, बलरा, ढाब, बभंडी सहित कई गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे रूक-रूक कर चार फायरिंग की आवाज सुनायी दी, जिससे पूरा गांव भयभीत हो गया. लोग पूरी रात घरों में दुबके रहे, जब पुलिस को इसकी सूचना दी गयी, तब वहां पुलिस ने कुलदीप के भाई नारायण यादव को सूचना दी. नारायण यादव ने शव को देख कर अपने भाई पहचान की. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के बड़ी संख्या में लोग शव देखने पहुंचे. गोलियों की आवाज की पुष्टि कई ग्रामीणों ने की. माओवादियों द्वारा टीपीसी के एरिया कमांडर की हत्या के बाद दोनों संगठनों के बीच खूनी रंजिश की आशंका जतायी जा रही है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement