संत मरियम आवासीय विद्यालय में रचित का स्वागतफोटो-24 डालपीएच-12कैप्सन-स्वागत करते निदेशकमेदिनीनगर. मंगलवार को यूपीएससी के थर्ड टॉपर रचित राज का स्वागत संत मरियम आवासीय विद्यालय में किया गया. स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने श्री राज का स्वागत किया. मौके पर रचित राज ने विद्यार्थियों से कहा कि आइएएस बनने के लिए चार साल काफी महत्वपूर्ण होते हैं. कक्षा आठवीं से लेकर 12 तक की जो पढ़ाई है, उसे गंभीरता से लेनी चाहिए. क्योंकि यही वह वक्त होता है, जब आप बेहतर कर सकते हैं. यदि इस अवधि के दौरान टाइम पास वाली प्रवृत्ति रहेगी, तो सफलता नहीं मिलेगी. श्री राज ने कहा कि 1993-94 में उनकी प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय से हुई थी. उसके बाद वह सेक्रेड हर्ट स्कूल गये थे. इसलिए संत मरियम आवासीय विद्यालय उनके जीवन में काफी महत्व रखता है. विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जब इस विद्यालय से पढ़ कर रचित राज ने न सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि देशस्तर पर इतिहास रचने का काम किया. मौके पर प्राचार्य आदर्श देव, उत्कर्ष, एसबी शाहा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
प्रतियोगिता के लिए चार वर्ष काफी महत्वपूर्ण : रचित(फोटो)
संत मरियम आवासीय विद्यालय में रचित का स्वागतफोटो-24 डालपीएच-12कैप्सन-स्वागत करते निदेशकमेदिनीनगर. मंगलवार को यूपीएससी के थर्ड टॉपर रचित राज का स्वागत संत मरियम आवासीय विद्यालय में किया गया. स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने श्री राज का स्वागत किया. मौके पर रचित राज ने विद्यार्थियों से कहा कि आइएएस बनने के लिए चार साल काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement