किस्को (लोहरदगा) : किस्को थाना क्षेत्र के सलैया अंबा टोली में फूलदेव मुंडा (35) ने पत्नी कैली देवी (30) की हत्या कर दी. घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फूलदेव मुंडा की भी हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पांच बच्चे हैं
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात फूलदेव शराब के नशे में था. घर पर उसके व पत्नी कैली के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. इससे गुस्से में आकर उसने पत्नी की लोढ़ा से कूच कर हत्या कर दी.
घटना के बाद उसके पांचों बच्चे भाग कर अपने मामा के घर पहुंचे. उन्होंने मामा को घटना की जानकारी दी. इसके बाद फूलदेव के ससुरालवाले व ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. जहां कैली की निर्मम हत्या देख ग्रामीणों ने फूलदेव को भी मार डाला.