21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों बैंककर्मी मुक्त

– पांचवें दिन अपहर्ताओं ने लातेहार के हेरहंज में छोड़ा – फील्ड अफसर अनूप लाल व कैशियर एंजल केरकेट्टा सकुशल घर लौटे – एसबीआइ पांकी में कार्यरत हैं दोनों, रांची में रहता है परिवार – रांची जाने के क्रम में हुए थे अगवा पांकी (पलामू) : अपहरण के पांच दिन बाद भारतीय स्टेट बैंक पांकी […]

– पांचवें दिन अपहर्ताओं ने लातेहार के हेरहंज में छोड़ा

– फील्ड अफसर अनूप लाल कैशियर एंजल केरकेट्टा सकुशल घर लौटे

– एसबीआइ पांकी में कार्यरत हैं दोनों, रांची में रहता है परिवार

– रांची जाने के क्रम में हुए थे अगवा

पांकी (पलामू) : अपहरण के पांच दिन बाद भारतीय स्टेट बैंक पांकी शाखा के फील्ड अफसर अनूप कुमार लाल और कैशियर एंजल केरकेट्टा अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गये हैं. अपहर्ताओं ने बुधवार को दोनों बैंककर्मियों को लातेहार जिले के हेरहंज स्थित पदम टोला के पास छोड़ दिया. रिहाई के बाद दोनों बैंककर्मी सकुशल घर लौट आये हैं.

पलामू के एसपी नरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपहर्ताओं ने दोनों बैंककर्मियों को मुक्त कर दिया. इसमें ग्रामीणों का भी काफी सहयोग मिला है. अगवा बैंककर्मियों को मुक्त कराने के लिए पिछले चार दिनों से एसपी के नेतृत्व में छापामारी की जा रही थी.

पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी : गत शनिवार को पांकी से रांची जाने के क्रम में ताल घाटी के पास पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने एसबीआइ पांकी के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह, फील्ड अफसर अनूप कुमार लाल, कैशियर एंजल केरकेट्टा का अपहरण कर लिया था. रविवार को हेरहंज के पास से ही बैंक मैनेजर प्रमोद सिंह किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गये थे. वहीं फील्ड अफसर कैशियर को मुक्त कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

दो हो चुके हैं गिरफ्तार : घटना के विरोध में पिछले दो दिनों से एसबीआइ पांकी शाखा के कर्मियों ने काम बंद कर दिया था. बैंक में ताले लटक गये थे. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में पीएलएफआइ के सात उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जयशंकर यादव चुनचुन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चर्चा है कि दोनों बैंककर्मियों को मुक्त करने के एवज में अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख रुपये लिये हैं, जबकि मुक्त हुए बैंककर्मियों ने इससे इनकार किया है.

पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपहर्ताओं ने दोनों बैंककर्मियों को मुक्त कर दिया. इसमें ग्रामीणों का भी काफी सहयोग मिला है.

नरेंद्र कुमार, एसपी पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें