7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को मत बताना, नहीं तो मुश्किल में पड़ जाओगे

पांकी (पलामू) : रविंद्र राम पांकी थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव का रहने वाला है. शनिवार को करीब चार बजे वह बोलेरो से मैनेजर प्रमोद सिंह सहित तीन बैंककर्मियों को लेकर रांची के लिए निकला था. इसके पहले वह पदाधिकारियों को लेकर मेदिनीनगर भी गया था. पहले ढाई बजे ही रांची के लिए निकलने का […]

पांकी (पलामू) : रविंद्र राम पांकी थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव का रहने वाला है. शनिवार को करीब चार बजे वह बोलेरो से मैनेजर प्रमोद सिंह सहित तीन बैंककर्मियों को लेकर रांची के लिए निकला था. इसके पहले वह पदाधिकारियों को लेकर मेदिनीनगर भी गया था. पहले ढाई बजे ही रांची के लिए निकलने का प्रोग्राम था, लेकिन किसी कारणवश देर हो गयी. उसके बाद वे लोग चार बजे निकले.

जैसे ही पांकीबालूमाथ मार्ग पर बढ़े, सोरठ कुरियादोहर के पास पहले से ही जमा आठ-10 की संख्या में वरदीधारी जो हथियार से लैस थे, वह सड़क पर गये और गाड़ी रोकने को कहा. गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा करा दिया. साथ ही मैनेजर प्रमोद सिंह, फील्ड ऑफिसर अनूप लाल, रोकड़पाल अंजला केरकेट्टा के साथसाथ उसे भी चलने को कहा. करीब 500 मीटर दूर ले जाकर उनलोगों को बैठने को कहा गया.

कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं ने यह कहा कि तुम चालक हो, चले जाओ आराम से, पुलिस को मत बताना, नहीं तो मुश्किल में पड़ जाओगे. करीब 7.00 बजे वह गाड़ी लेकर पुन: पांकी के लिए लौटा और मामले की जानकारी दी. उसे भी काफी डर लग रहा था. काफी दिनों से वह गाड़ी चलाता है, लेकिन इस तरह की घटना का सामना पहली बार हुआ. बातचीत के दौरान उसके चेहरे पर भय स्पष्ट तौर पर झलक रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें