Advertisement
आठ घंटे रोड जाम किया
छतरपुर (पलामू) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनमुक्ति पार्टी के बैनर तले लठेया को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया. इसके तहत सोमवार को छतरपुर-जपला मार्ग पर लठेया के पास रोड जाम कर सभा की गयी. इस कारण करीब आठ घंटे तक रोड जाम रहा. सभा में पार्टी के […]
छतरपुर (पलामू) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनमुक्ति पार्टी के बैनर तले लठेया को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया. इसके तहत सोमवार को छतरपुर-जपला मार्ग पर लठेया के पास रोड जाम कर सभा की गयी. इस कारण करीब आठ घंटे तक रोड जाम रहा.
सभा में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष उमाशंकर बैगा व्यास ने कहा कि शासन-प्रशासन में बैठे लोगों के उदासीन रवैया के कारण लठेया क्षेत्र के लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं. जनता की समस्याओं के समाधान के लिए किसी को चिंता नहीं है. लठेया क्षेत्र में सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. लठेया को प्रखंड बनाने की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा.
सभा में सचिव सुनील यादव ने कहा कि राज्य अलग हुए 14 वर्ष के बाद लठेया क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. वर्ष 2010 से लठेया को प्रखंड बनाने की मांग जनता कर रही है. मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद व संचालन विजय पासवान ने किया.
सभा के बाद पांच सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया. इसमें लठेया को प्रखंड बनाने, उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की पदस्थापना करने, इंटर कॉलेज व पावर ग्रिड बनाने तथा सिंचाई के लिए दोमुहान नदी पर बांध का निर्माण कराने की मांग की गयी है. सभा में नारायण प्रसाद, गगनदेव प्रसाद, वृजलाल रजक, मनोज कुमार सिंह, बिंदेश्वरी पासवान, रविशंकर पासवान, विजय पासवान, सीताराम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement