पाटन (पलामू) : पाटन थाना क्षेत्र के तीलकुडीह के तेवंती देवी ने अपने पति विनय सिंह के खिलाफ पाटन थाना में मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले में उसने कहा था कि उसका पति विनय शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है.
शराब के चक्कर में उसने घर के कई कीमती सामान बेच दिया, जिससे हमारे घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विनय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.