लेस्लीगंज : पलामू. पांकी विधायक विदेश सिंह के मीडिया प्रभारी रामप्रकाश तिवारी ने कहा कि लगता है कि चुनाव हारने के बाद डॉ शशिभूषण मेहता की लोकतंत्र के प्रति आस्था नहीं रही. वह जनता द्वारा दिये गये निर्णय को पचा नहीं पा रहे हैं. क्योंकि चुनाव के बाद से ही वह इस खुशफहमी में थे कि वह चुनाव जीत रहे हैं.
इसलिए परिणाम आने के पहले ही वह मुंगेरीलाल के जैसे हसीन सपने देख कर आमलोगों से विधायक जैसा व्यवहार करने लगे थे, लेकिन परिणाम आने के बाद जब उनका सपना टूट गया, तो वह परिणाम को पचा नहीं पा रहे हैं. पांकी के विधायक विदेश सिंह ने जनता की दिलों में अपनी जगह बनायी है.
वह दहशत का वातावरण में चुनाव नहीं जीते हैं. विधायक विदेश सिंह जात नहीं बल्कि जमात की राजनीति करते हैं. वह सामाजिक भाईचारा को स्थापित कर क्षेत्र में विकास को नया आयाम दे रहे हैं. पर डॉ मेहता समाज में भाईचारे के माहौल को तोड़ कर पैसे के बल पर राजनीति करना चाहते हैं. जब ऐसे लोगों को जनता ने नकार दिया, तो आतिशबाज्२ाी भी उन्हें फायरिंग नजर आ रहा है.