क्या करें, समझ नहीं आ रहाएक जनवरी से दैनिक भोगी मजदूरों को काम पर नहीं आने का मिला था निर्देशफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.बीएसएनएल दैनिक भोगी मजदूर संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुदामा पाल ने की. बैठक में कहा गया कि एक जनवरी से उन्हें काम पर आने से मना किया गया है. विभाग के एसडीओ ने बताया कि टीडीएम के आदेश के आलोक में एक जनवरी से कोई भी दैनिक भोगी मजदूर काम पर नहीं आयेगा. इस आदेश के बाद दैनिक भोगी मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. संघ के लोगों ने कहा कि यह गरीब-मजदूर के लिए चिंता का विषय है. हम सभी करें तो क्या करें, समझ नहीं आ रहा है. क्योंकि उनलोगों के पास कोई लिखित कागजात भी नहीं है कि वे लोग इस विभाग में काम करते थे. दो माह से मजदूरी का भुगतान भी नहीं हुआ है. विभाग के इस रवैया से वे लोग एक तरफ अचंभित हैं, तो दूसरी तरफ रोजगार के लिए चिंतित भी हैं. पापी पेट का सवाल है. परिवार का भरण-पोषण करना है. बैठक में शामिल मजदूरों ने कहा कि वे लोग चाहते हैं कि एक बार टीडीएम से उनकी बात हो जाती. शायद उनकी स्थिति पर टीडीएम दया करते और फिर से उनलोगों को काम मिल जाता. साथ ही जो बकाया मजदूरी है, उसका भी भुगतान हो जाता. बैठक में धीरेंद्र कुमार, शमीम, सलीम अहमद, अभय, अर्जुन, राजीवरंजन, लक्ष्मी शर्मा, अमरेंद्र सिन्हा, जमींदार, दानीश, विकास सोनी, रोहन, प्रमोद, मनोज गुप्ता, सिमरन कुमारी, संजय कुमार, बजरंगी मांझी, अजय पासवान, सुभाष सिंह आदि मौजूद थे.
फ्लैयर…बीएसएनएल दैनिक भोगी मजदूर संघ की बैठक
क्या करें, समझ नहीं आ रहाएक जनवरी से दैनिक भोगी मजदूरों को काम पर नहीं आने का मिला था निर्देशफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.बीएसएनएल दैनिक भोगी मजदूर संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुदामा पाल ने की. बैठक में कहा गया कि एक जनवरी से उन्हें काम पर आने से मना किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement