पलामू. राजद की प्रखंड इकाई द्वारा समीक्षा बैठक की गयी. इसके साथ ही वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राजद नेता अशोक तिवारी द्वारा किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम भुइयां ने की. संचालन संजय ठाकुर ने किया. मौके युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि राजद शुरू से ही गरीबों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी गरीबों के हक व अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी. चुनाव में जनता का जो समर्थन मिला है, वह स्वीकार है.
चुनाव में जीत-हार लगी रहती है. बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए पाटन को तीन जोन में बांटा गया है. किशुनपुर,नावा व पाटन के कार्यकर्ताओं की बैठक 10 जनवरी के बाद होगी, जिसमें पूर्व सांसद मनोज कुमार भुइंया सहित पार्टी के कई वरीय नेता भाग लेंगे. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह,अशोक तिवारी,शिवप्रसाद महतो,मजहर खां, राधेश्याम मेहता,श्यामबिहारी सिंह, महेश भुइयां,रामनाथ रविदास,संजय मेहता,अशरफ,प्रमोद यादव सहित कई लोग मौजूद थे.