पलामू. विधायक विदेश सिंह ने सभी जनता को नववर्ष की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नया वर्ष क्षेत्र के विकास का वर्ष होगा. जो भी अधूरे कार्य हैं, उन्हें तो पूरा कराया ही जायेगा, नये कार्यों को भी पूरा किया जायेगा. श्री सिंह रांची से पांकी लौटने के क्रम में सतबरवा के ब्रह्मस्थल पर पूजा-अर्चना के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, रोजगार, सुरक्षा सहित मामलों पर उनके द्वारा कार्य करने की रणनीति बनायी गयी है, जिसके तहत आने वाले दिनों में काम किया जायेगा, ताकि पांकी का पूर्ण विकास हो सके. उन्होंने अपने लगातार तीसरी बार जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही इस मुकाम पर पहंुचे हैं.
जनता के जो विश्वास उन पर है, उस पर खरा उतरने का प्रयास जारी रहेगा. मौके पर धावाडीह मुखिया लक्ष्मण यादव, श्यामबिहारी प्रसाद,जहीदुल्लाह अंसारी,रंजीत पाठक, सत्येंद्र पाठक,अरुण साव, संजय प्रसाद,मोहम्मद मुश्ताक, रमजान खान,सत्येंद्र प्रसाद, दीपक चंद्रवंशी, महेंद्र मांझी, छबीलाल सिंह, उमेशच्२ांद्र सहित कई लोग मौजूद थे.