11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय प्रतियोगिता में मासूम को पांच पुरस्कार

सैकत को मुंबई के फन एकेडमी ने दिया मोस्ट पोपुलर एक्टर का सम्मान फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि,मेदिनीनगर.अभिनव कला संगम द्वारा डालमियानगर में आयोजित अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में मेदिनीनगर की संस्था मासूम आर्ट ग्रुप को पांच पुरस्कार मिले. मुंबई के फन एकेडमी द्वारा मासूम आर्ट ग्रुप के सैकत चटोपध्याय को मोस्ट पोपुलर एक्टर के सम्मान […]

सैकत को मुंबई के फन एकेडमी ने दिया मोस्ट पोपुलर एक्टर का सम्मान फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि,मेदिनीनगर.अभिनव कला संगम द्वारा डालमियानगर में आयोजित अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में मेदिनीनगर की संस्था मासूम आर्ट ग्रुप को पांच पुरस्कार मिले. मुंबई के फन एकेडमी द्वारा मासूम आर्ट ग्रुप के सैकत चटोपध्याय को मोस्ट पोपुलर एक्टर के सम्मान से सम्मानित किया. अभिनव कला संगम के संयोजक आशुतोष कुमार ने बताया कि मुंबई के कलाकारों ने सैकत को सम्मानित कर न सिर्फ मासूम आर्ट ग्रुप का बल्कि झारखंड-बिहार का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अभिनव कला संगम द्वारा पिछले 24 वर्ष से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और सैकत एक मात्र ऐसे आर्टिस्ट हैं, जो हर वर्ष एक नाटक लेकर इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. मासूम आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतियोगिता में सैकत चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक संध्या तारा का मंचन किया था. इस नाटक को सर्वश्रेष्ठ नाटक का तृतीय पुरस्कार मिला. संध्यालता की भूमिका में उत्कृष्ट अभिनय के लिए मुनमुन चक्रवर्ती को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का द्वितीय पुरस्कार मिला. दामाद की भूमिका के लिए गौतम घोष को सर्वश्रेष्ठ का हास्य अभिनेता का प्रथम पुरस्कार मिला. सैकत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ज्यूरी अवार्ड मिला. अमर भांजा, रजनीकांत सिंह व संजीत कुमार को इस नाटक में सर्वश्रेष्ठ मंच सज्जा का पुरस्कार मिला. स्वास्तिक अंकित को सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार मिला. इस नाटक में कमलकांत कुमार, संपा घोषाल, शिवानी वर्मा व सिकंदर कुमार ने भी उत्कृष्ट अभिनय किया. रंगारंग कार्यक्रम में शानदार नृत्य प्रस्तुति के लिए संस्था की कशिश वर्मा को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें