मेदिनीनगर: डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि जन्मभूमि को स्वर्णभूमि बनाने का संकल्प को पूरा करने के लिए वह संघर्ष करेंगे. उनका यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा.
चुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया है, वह उन्हें शिरोधार्य है. श्री त्रिपाठी ने चुनाव परिणाम आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि जन्मभूमि को स्वर्णभूमि बनाने का उनका जो संकल्प है, उसका वह कोई विकल्प नहीं ढूढेंगे, बल्कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ इस संकल्प को पूरा करने के लिए काम करेंगे.